ऑपरेशन अंकुश : ठगी के फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने झारखंड से दबोचा

जशपुर, 27 अगस्त 2025। ठगी के मामलों में फरार चल रहे आरोपी अंशु उर्फ रोहित अग्रवाल को जशपुर पुलिस ने झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पत्थलगांव और सन्ना क्षेत्र के व्यापारियों से कुल 38 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अंशु अग्रवाल ने अपने साथी मिथलेश साहू के साथ मिलकर व्यापारियों को चावल और मक्का का सौदा कराने के नाम पर ठगा था। सन्ना के व्यापारी संतकुमार यादव से 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई, वहीं पत्थलगांव के एक व्यापारी से 38 लाख रुपये का माल ले लिया गया लेकिन भुगतान नहीं किया गया।
इन मामलों में थाना सन्ना और थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 318(4) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस पहले ही आरोपी मिथलेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि अंशु अग्रवाल घटना के बाद से फरार था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने लगातार तलाश जारी रखी। मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गुमला में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक संतोष सिंह, एएसआई सिरद साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे और आरक्षक मनोज जांगड़े की अहम भूमिका रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार आरोपियों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”





