लोको पायलटों को लेकर डांगुआपोशी आ रही स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, बाल बाल बचे लोको पायलट

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुआपोशी क्रू लॉबी में लोको पायलटों और गार्डों को ले जाने और ले आने के लिए नियोजित कार सोमवार को लगभग 10 बजे बड़ा लजामदा और नुआमुंडी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इस घटना में डांगुआपोशी लॉबी के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट बाल बाल बच गए। लगभग 10 से 12 घंटा ड्यूटी करने के बाद बड़ाजामदा में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट रिलीव हो गए थे।
उन्हें लेने के लिए डांगुआपोशी में नियोजित स्विफ्ट कार बड़ाजामदा गई और उन्हें लेकर वापस लौटते समय लगभग 10 बजे नुआमुंडी के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे एक पत्थर से जा टकराई । बताया जाता हैं कार चालक को झपकी आ गया और कार उससे अनियंत्रित होकर पत्थर से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक और लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को मामूली चोटें आई है।
बताया जाता है कि यहां की ऊबड़ खाबड़ और जर्जर सड़कों को ध्यान में रखते हुए पहले रेलवे के टेंडर में यहां बुलेरो और स्कार्पियो नियोजित किया गया था लेकिन नए टेंडर में अब यहां स्विफ्ट और वेगेनर कार नियोजित किया है। बताया जाता है कि दो ट्रेनों के क्रू और गार्ड को लाना हो तो अभी दो ट्रिप करना पड़ता है जिससे रेल प्रशासन को हानि पहुंचती वही क्रू को भी काफी परेशानी होती है। । कर्मचारियों का आरोप है कि लोको पायलट और गार्डों के भारी विरोध के बावजूद यहां स्विफ्ट और वेगेनर कार नियोजित किया गया है।





