छत्तीसगढ़

अडानी के कारिंदों ने पत्रकारों को कहा “गुंडा”, दी जान से मारने की धमकी – आप ने जताया तीखा विरोध

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने कहा – यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

मौके पर मौजूद पुलिस और कलेक्टरेट के सामने पत्रकारों को धमकाने की घटना की आप ने की कड़ी निंदा

आम आदमी पार्टी, रायगढ़ ने अडानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई बदसलूकी, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी जैसी शर्मनाक घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया है। पार्टी ने इसे केवल पत्रकारों पर नहीं, बल्कि समाज की स्वतंत्र आवाज़ को दबाने की साजिश करार दिया है।

सवाल पूछने पर पत्रकारों को “गुंडा” कहना अडानी की तानाशाही सोच को दर्शाता है – गोपाल बापोड़िया

जिलाध्यक्ष गोपाल बापोड़िया ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अडानी कंपनी महाजेनको परियोजना के समर्थन में दिखावे की जनसुनवाई कर रही है। जब पत्रकार सच सामने लाने के लिए सवाल पूछते हैं, तो उन्हें अपमानित किया जाता है। उन्होंने कहा, “यह पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में और कलेक्टर कार्यालय के सामने हुई, जो दर्शाता है कि दबंगई किस स्तर तक पहुँच चुकी है।”

पत्रकारों की शिकायत गंभीर, गुर्गों पर दर्ज हो आपराधिक मामला – राजेंद्र एक्का

रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र एक्का ने कहा कि पत्रकारों द्वारा चक्रधरनगर थाना में दी गई लिखित शिकायत बेहद गंभीर है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि अडानी कंपनी के गुर्गों पर तत्काल IPC की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

अडानी की लगातार मनमानी और अब पत्रकारों को धमकाना – लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करने की कोशिश

आप नेताओं ने कहा कि बीते वर्षों में अडानी कंपनी द्वारा आदिवासी विरोध के बावजूद परियोजनाओं को जबरन थोपना, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना और अब प्रेस को डराना – यह सब दर्शाता है कि कंपनी खुद को कानून से ऊपर समझ रही है।

पत्रकार बिरादरी के साथ है आम आदमी पार्टी – रुसेन कुमार

पार्टी कार्यकर्ता रुसेन कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए हर मंच पर आवाज़ उठाएगी। उन्होंने कहा, “यह मामला केवल पत्रकारिता नहीं, पूरे समाज की अभिव्यक्ति की आज़ादी और लोकतंत्र से जुड़ा है।”


पार्टी ने चेताया – यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो जनआंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

जारीकर्ता: आम आदमी पार्टी, कार्यालय रायगढ़

 


 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button