छत्तीसगढ़

MedleaPR & CCTNS Module पुलिस एवं चिकित्सा विभाग से संबधित पोर्टल के संबध  मे एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, नवीन प्रक्रियाओ से कराया गया अवगत।
:- थाना/चौकियो मे सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ कर्मचारियों एवं जिला अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर एवं डॉक्टरो कों प्रदान किया गया 01 दिवसीय प्रशिक्षण।
:- प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य चिकित्सालय एवं थाना के विवेचना अधिकारियो के मध्य सहयोग बढ़ाना एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया कों अधिक कुशल बनाना है।

⏩ MedLEaPR) पोर्टल एक सुरक्षित ऑनलाइन प्रणाली है जो पुलिस और शासकीय अस्पतालो के बीच समन्वय स्थापित करती है। जो मेडिको-लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) और पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएमआर) ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान प्रदान करती है, यह यह क्राईम क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (CCTNS) के साथ एकीकृत है।

इसका मुख्य उद्देश्य चिकित्सालयों और थाना के जांच अधिकारियों के बीच सहयोग को बढ़ाना और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाना है, उक्त प्रक्रिया के पालन के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे आज दिनांक कों पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष मे 01 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण शिविर मे जिले के थाना/चौकियो मे सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों एवं जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं कंप्यूटर ऑपरेटरो कों नवीन प्रकिया के तहत हुए बदलाव से अवगत कराकर उक्त प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए गए।

तेज़ और कुशल रिपोर्टिंगः-

⏩ उक्त प्रक्रिया मे थानों में सीसीटीएनएस कैस ऑनलाइन के माध्यम से एमएलआर (मेडिको लीगल रिपोर्ट) और पीएमआर (पोस्ट मार्टम रिपोर्ट) को संबंधीत शासकीय अस्पतालो में MedLeapr Portal पर भेजा जाता है, शासकीय अस्पतालो द्वारा MedLeapr Portal के माध्यम से ऑनलाईन संबंधीत थाना के सीसीटीएनएस पर रिपोर्ट भेज दिया जाता है। जिससे समय की बचत होती है और प्रक्रिया में देरी कम होती है।

⏩ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों एवं जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर कों प्रशिक्षण शिविर के महत्त्व के बारे मे बताते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से सटीकता में सुधार होगा यह सॉफ्टवेयर मेडिकल रिपोर्टिंग में सटीकता सुनिश्चित करता है, क्योंकि इसमें मैन्युअल त्रुटि की संभावना नहीं होती है।

साथ ही डेटा सुरक्षित रहता है यह एक सुरक्षित प्रणाली है जो मेडिकल डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करती है, उक्त नवीन प्रक्रिया MedleaPR & CCTNS Module पुलिस एवं चिकित्सा विभाग से संबधित पोर्टल के संबध मे एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के जरिये चिकित्सालयों और थाना के जांच अधिकारियों के बीच सहयोग को बढ़ाना जा सकेगा और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाना जायगा।

⏩ प्रशिक्षण शिविर मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो, डॉक्टर डॉ संटू बाघ, डॉ रवि किरण तिर्की, डॉ मिथलेश, आरक्षक प्रदीप केरकेट्टा, एवं समस्त थाना/चौकी से सीसीटीएनएस कार्य मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारी, एवं जिला अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button