छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत

मरवाही, 6 अगस्त: थाना मरवाही अंतर्गत ग्राम करसिवा के पास आज तड़के लगभग सुबह 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीपरडोल निवासी हरि सिंह श्याम पिता समारु सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष), अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से करसिवा से मड़वाही की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वे चुवा बहरा के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार (वाहन क्रमांक CG10 BW 5057) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर शोक संवेदना जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





