मुर्गा महादेव रोड स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हुआ ,

डांगुआपोशी बांसपानी रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन ठप,
भारी मशक्कत के बाद साढ़े पांच बजे डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुआपोशी बांसपानी रेल खंड के मुर्गा महादेव रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे एक लौह अयस्क से भरा मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया जिसके कारण चाईबासा डांगुआपोशी रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी होकर डाउन लाइन को भी बाधित कर दिया है जिससे इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हुआ है। वही बंदे भारत ट्रेन को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर के डीआरएम अपने कई अधिकारियों के साथ स्पीक से घटनास्थल पहुंच गए है।
वहीं मुर्गा महादेव रोड स्टेशन में राहत बचाव का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देवझर लोडिंग साइडिंग से जिंदल स्टील एंड पावर कम्पनी का लौह अयस्क से भरा ट्रेन क्योझर की और रवाना हो रहा था। इस क्रम में यह ट्रेन देवझर से निकलकर मुर्गा महादेव रोड स्टेशन प्रवेश करने के दौरान यार्ड में ट्रेन का एक डिब्बा बेपटरी हो गया।
अप लाइन में जा रही ट्रेन का डिब्बा बेपटरी होकर डाउन लाइन को भी ब्लॉक कर दिया जिससे दोनों पटरियां ब्लॉक हो गया। घटना के बाद ही डांगुआपोशी से एक रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंचकर पटरी को हटाने का काम शुरू कर दिया है। लगभग साढ़े पांच बजे डाउन लाइन को सामान्य कर दिया गया है जिससे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।
चाईबासा डांगुआपोशी बांसपानी रेल खंड में लगातार ट्रेनों के डिब्बे बेपटरी होने से रेलवे अधिकारियों के लिए यह एक समस्या बन गया है। चक्रधरपुर से हैवी क्रेन मौके के लिए रवाना हो गई है वहीं चक्रधरपुर में डीआरएम तरुण हुरिया स्वयं पटरी से बोगी हटाने के कार्य की निगरानी कर रहे है।





