छत्तीसगढ़
आर्थिक अनियमितता: सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में सीबीआई की दबिश, देर रात तक पूछताछ

आर्थिक अनियमितता की शिकायत को लेकर रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के मुख्यालय में सीबीआई की टीम ने छापा मारा। जब जीएसटी अधिकारी व कर्मचारी शाम 5 बजे घर जाने जाने की तैयारी में थे। उसी समय सीबीआई की टीम पहुंची। इसके साथ ही उसने इंफोर्समेंट विंग के अधिकारी
रात 11 बजे तक सीबीआई की जांच और पूछताछ चलती रही। चर्चा है कि कुछ दिन पहले ही जीएसटी में अनियमितताओं के नाम पर दो कारोबारियों से 7 लाख रुपए की उगाही की गई। इस मामले में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के दो अधिकारियों पल्लव परगनिया और आशीष पाठक को निलंबित किया गया था।
तब मामले की शिकायत राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक पहुंची थी। उन्होंने प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। सीबीआई का छापा भी इसी कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है।