छत्तीसगढ़रायगढ़

पूंजीपथरा और भूपदेवपुर में पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई, तीन आरोपी पकड़ाए, बड़ी मात्रा में देशी/अंग्रेजी शराब बरामद

रायगढ़ । जिले में अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर आज 13 जुलाई 2025 को पूंजीपथरा और भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने इन कार्यवाहियों में महुआ से बनी कच्ची शराब से लेकर देशी और अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद की हैं।

थाना पूंजीपथरा अंतर्गत ग्राम तराईमाल के धनवारपारा में की गई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि गौतम धनवार और श्रीमती प्रतिमा धनवार अपने घर में बिक्री के लिए महुआ शराब छिपाकर रखे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पूंजीपथरा पुलिस ने दोनों के घर पर दबिश दी। रेड के दौरान आरोपिया श्रीमती प्रतिमा धनवार पति स्व. एतवार धनवार (45 वर्ष) के पास से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹600) जब्त की गई। वहीं आरोपी गौतम धनवार पिता फगनु धनवार (23 वर्ष) निवासी ग्राम लता, जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा), हाल निवासी तराईमाल, के पास से 12 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब (कीमत ₹1200) बरामद हुई। दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 163/2025 और 164/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

वहीं थाना भूपदेवपुर क्षेत्र में कार्रवाई की गई, जहां थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक संजय नाग को सूचना मिली कि पिंटू ढाबा का संचालक अपने ढाबे के पीछे अवैध शराब छिपाकर ट्रक चालकों एवं राहगीरों को बेचता है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित रेड की। आरोपी गोपाल पटेल उर्फ पिंटू पिता श्यामलाल पटेल (37 वर्ष) निवासी चारभाठा, थाना भूपदेवपुर को पकड़ा गया। ढाबे के पीछे बनी बाड़ी में रेत में छिपाकर रखी गई शराब की तलाशी में 2 नग गॉड फादर बीयर, 1 नग सिम्बा बीयर, 17 पाव शोले प्लेन देशी शराब, और 17 पाव विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब कुल कीमत ₹3850 बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 84/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

दोनों ही मामलों में आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध शराब कारोबार पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर लिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button