पंकज बस पलटी,बाइक सवार महिला की मौत

कोरबा। कोरबा जिला से होकर सूरजपुर से पेंड्रा के मध्य चलने वाली पंकज सर्विस की बस क्रमांक सीजी 10 ए टी 6023 का चालक एक बाइक पर सवार महिला एवं पुरुष को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण को बैठा।
अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतर कर पलट गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले सामने से आ रही बाइक के चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खोया और बस की टक्कर बाइक को लग गई। इसके बाद बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जिसकी पहचान एमसीबी जिला के खड़गवा थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी श्रीमती कुंवर आयम के रूप में हुई है। हादसे की सूचना बाद उसके परिजन पसान थाना पहुंचे।
आज शाम करीब 4 बजे हुए इस हादसे पर पसान थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा ने बताया कि घटना पिपरिया के निकट ग्राम सिर्री के पास की है, जिसमें बस में सवार सभी यात्री सकुशल बताए गए हैं। दुर्घटनाकारित बस को घटनास्थल से निकालने का प्रयास किया जा रहा है और चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात महिला के शव को मर्च्युरी में रखवा दिया गया है। जिसके साथ वह बाइक पर बैठकर जा रही थी,उसका पता नहीं चल पाया है।





