बस्तर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, अटैच शिक्षकों को मूल पद पर भेजने की मांग

जगदलपुर, 4 जुलाई 2025 —
बस्तर जिले में शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने की मांग को लेकर बस्तर युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में विधानसभा विधायक, कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और आदिवासी सहायक आयुक्त को सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत सभी शिक्षकों को उनके मूल पदस्थापना स्थल पर वापस भेजने का निर्देश जारी किया गया है। सरकार का स्पष्ट आदेश है कि कोई भी शिक्षक यदि अन्यत्र अटैच है तो उसे तत्काल मूल स्कूल में भेजा जाए।

युवा कांग्रेस का आरोप है कि बस्तर जिले में कई शिक्षक छात्रावासों में वर्षों से अटैच रहकर पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और अधिकारियों की मिलीभगत से अपने मूल पद पर वापस नहीं जा रहे। इस प्रकार की कार्यप्रणाली शासन के निर्देशों की अवहेलना है और इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि दस दिनों के भीतर ऐसे सभी अटैच शिक्षकों को उनके मूल पदस्थापन स्थल पर भेजा जाए, अन्यथा बस्तर युवा कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।






