छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन

Advertisement

नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर कराया गया शाला प्रवेश

पाठ्यपुस्तक एवं गणेवश किए गए वितरित
 
सरस्वती सायकल योजना के तहत 9वीं कक्षा की छात्राओं को किया गया सायकल वितरण

बोर्ड परीक्षाओं एवं विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित
 
अंबिकापुर, 02जुलाई,2025/जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन बुधवार को अम्बिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सरगुजा श्री चिंतामणि महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत  मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कि गई। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी नन्हें बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश करवाया गया। इस दौरान बच्चों को  पाठ्यपुस्तकें, गणवेश एवं अन्य सामग्रियां प्रदान की गई तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई।

सांसद श्री चिंतामणि ने अपने उद्बोधन में नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दीं तथा उनका उत्साहवर्धन किया।  उन्होंने कहा कि विद्याधन एक ऐसा धन है, जिसे जितना बांटा जाए यह और बढ़ता है। दुनिया में बाकी जितने भी धन है, वह चोरी हो सकते हैं। परन्तु विद्याधन आपसे कोई नहीं छीन सकता। इसलिए सभी अच्छे से पढ़कर ज्ञान हासिल करें और अपने देश का, माता-पिता का नाम रोशन करें।

उन्होंने शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुसार खेल सहित अन्य गतिविधियों में भी आगे लाने प्रेरित करें। अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि आज शासन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी का परिणाम है कि हम पूर्ण साक्षरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे, उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ और भी ज्ञान देना जरूरी है।

लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि हम सब नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत कर शाला प्रवेशोत्सव मनाते हैं, यह उत्सव का दिन है, गौरवान्वित होने का दिन है। शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को कहा कि हमें लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए कि क्या करना है, किस दिशा में जाना है तभी हम सफल हो पाएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।

शिक्षा एक ऐसा पारस है जिसे जो स्पर्श करेगा वो सोना बन जाएगा। जिस तरह एक पौधे को पेड़ बनने के लिए पानी मिट्टी की आवश्यकता होती है, उसी तरह बच्चे को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की जरूरत होती है, जो उसे शाला से प्राप्त होती है। इसलिए सभी अपने बच्चों को शाला अवश्य भेजें। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि बच्चों को सभी सुविधाएं मिले।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताया। इस दौरान बच्चों के द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों के स्टॉल भी लगाए गए। इस दौरान सरस्वती सायकल योजना के तहत 9वीं कक्षा की छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरुपा सिंह, उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, नगर निगम सभापति श्री हरमिंदर सिंह,  जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पायल सिंह तोमर,श्रीमती दिव्या सिंह सिसोदिया, श्रीमती राधा रवि, सुश्री रतनी नाग, पार्षद श्री आलोक दुबे, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बोर्ड परीक्षाओं एवं विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

इस दौरान छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें  कक्षा 10 वीं से श्रेयारानी, भूमिका राजवाड़े, दिव्या चौहान,  खुशबु बारिक तथा कक्षा 12वीं से सावित्री सिंह, वंशिका गुप्ता, लक्ष्मी यादव शामिल है।

कार्यक्रम में 68वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सम्मानित हुए, जिनमें बास्केटबॉल (14 वर्ष बालिका) में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अनामिका चौबे, फेसिंग( 19वर्ष बालक) में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर शौर्य सराफ, हैंडबॉल ( 14 वर्ष बालिका) में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर  गायत्री साय एवं अनुराधा खलखो तथा नेटबॉल (17 वर्ष बालक) में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर ओम प्रकाश यादव सम्मानित हुए। वहीं  छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता 2025 में संध्या ठाकुर को 100 मीटर रेस (अन्डर 17) में प्रथम एवं साइकलिंग (अन्डर 17) में द्वितीय स्थान, कु. उजाला को 100 मीटर रेस (अन्डर 17) में द्वितीय एवं मनिषा को 100 मीटर रेस (अन्डर 14) में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button