प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से रोशन हुआ प्रदीप का घर

बिजली बिल की समस्या का हुआ समाधान
अंबिकापुर,01 जुलाई,2025/शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लोगों के लिए लाभप्रद साबित हो रही है। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलने के साथ ही इस योजना से आमजनों को बिजली बिल की समस्या से भी राहत मिला है। सरगुजा जिले के कई परिवारों ने अपने घरों में सोलर पैनल लगवा लिया हैं, जिनके घर सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे हैं। इन्हीं में से एक अम्बिकापुर के प्रदीप छिकारा का परिवार है, प्रदीप बताते हैं कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना हमारे परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने अपने घर की छत पर अप्रैल माह में पांच किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाया।
सोलर पैनल लगने के बाद उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया। प्रदीप बताते हैं कि उनका परिवार बड़ा होने के कारण बिजली की खपत भी अधिक होती है, सोलर पैनल लगने से पहले उन्हें प्रतिमाह 7 से 8 हजार रुपए तक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब बिजली बिल लगभग शून्य हो गया। योजना ने हमें बिजली बिल की समस्या से राहत दी है, वहीं बिजली कटौती की समस्या से भी निजात मिला है।
उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत अच्छी है, सौर ऊर्जा प्रकृति और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है। हर किसी को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए, मैंने अपने सगे-सम्बन्धियों को भी योजना के फायदे बताए और लाभ लेने प्रेरित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।





