ऑपरेशन “आघात” में बड़ी सफलता: 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, टाटा सूमो जब्त

जशपुर । जशपुर पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी सफलता मिली है। चौकी मनोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 30 लीटर अवैध देसी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब को टाटा सूमो वाहन में छिपाकर ले जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 जून को चौकी मनोरा पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड राज्य की ओर से एक लाल रंग की टाटा सूमो (क्रमांक JH 01 BP-8548) में अवैध शराब जशपुर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर ग्राम खरसोता के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध सूमो वाहन आता दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, पर चालक ने भागने की कोशिश की।
पुलिस ने पीछा कर वाहन को मनोरा गड़ियोटोली के पास पकड़ लिया। वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भिजवाया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखे गए 5 जरकिन में कुल 30 लीटर अवैध देसी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुंताज अंसारी पिता क्यूंम अंसारी (उम्र 40 वर्ष), निवासी जवाहरनगर, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर (छ.ग.) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि शराब को गोविंदपुर (झारखंड) से खरीदकर कुसमी ले जा रहा था। आरोपी के पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन सहित शराब जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, प्रधान आरक्षक वितीन राम, आरक्षक रोशन पैंकरा, जगजीवन यादव और भीख राम भगत की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है। नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।