सरगुजा पुलिस एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान मे हेल्थ टॉक एवं निशुल्क परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

⏩ पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों उनके परिवारों की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों कों दृस्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा हेल्थ टॉक एवं निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे आज दिनांक कों सरगुजा पुलिस एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान मे रक्षित केंद्र अम्बिकापुर मे एक दिवसीय हेल्थ टॉक एवं निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

⏩ कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने अपने उदबोधन में कहा कि सरगुजा पुलिस द्वारा पुलिस वेलफेयर अंतर्गत एक दिवसीय हेल्थ टॉक एवं निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक संख्या मे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लाभ उठाये एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी परेशानी का विशेषज्ञ डॉ से उचित परामर्श प्राप्त कर आम दिनचर्या मे पालन करें।

⏩ कार्यक्रम के दौरान रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के न्यूरौलॉजी विशेषज्ञ डॉ. राहुल पाठक ने पुलिस की कार्यशैली कों देखते हेतु कमर, गर्दन, पैर एवं मस्तिष्क सम्बन्धी रोगों, उनके उपचार एवं घरेलु निदान के सम्बन्ध मे चर्चा की गई, हेल्थ टॉक के पश्चात न्यूरौलॉजी विशेषज्ञ द्वारा पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठन भी उपस्थित रहे लगभग 100 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं परिवार इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए है।

⏩ कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक अश्वनी दीवान,सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहित विभिन्न सामाजिक संगठन नवाबिहान एवं काफी संख्या मे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।






