छत्तीसगढ़
जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष ने जनपद पंचायत गौरेला 15वे वित्त योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन

गौरेला पेंड्रा मरवाही – जिले में हो रहे भ्रष्टाचार के प्रति मुखर अंदाज से अपनी आवाज उठाने का साहस दिखाते हुए जन प्रतिनिधि जो जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष हैं । जिन्होंने जानता के हित के लिए अपनी राजनीति को दांव में लगा कर जनता के नाम से हुए लूट की वैधानिक जांच और उचित कार्यवाही के लिए कलेक्टर को लिखित शिकायत किया है।
जनता को आधार बनाकर जनता के हित के नाम से लूटने वाले लोगों पर प्रशासन क्या संज्ञान लेती है।
मामला लाखों रुपए डकार जाने का है जिसमें उच्च अधिकारीयो की संलिप्तता लाजमी है।
गौतलब वाली बात होगी जिला प्रशासन इस सम्बन्ध में कब तक संज्ञान ले रही है या फिर उच्च अधिकारीयो की संलिप्तता और पहुंच देख कर ये किस्सा रफा दफा करने में भीड़ जाएगी







