छत्तीसगढ़

पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में सर्व आदिवासी समाज ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएच 343 में चक्का जाम किया

बलरामपुर राजपुर बरियों । बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत भेस्की गांव में पहाड़ी कोरवा आत्महत्या मामले में गिरफ्तारी व 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर टेंट, पंडाल लगाकर, अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर एनएच 343 धौरपुर चौक पर एक घंटे तक चक्का जाम किया। वही सर्व आदिवासी समाज ने कलेक्टर के नाम एसडीएम व एसपी के नाम राजपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। 7 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन देने के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंप कहा कि विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल एवं उनके सहयोगी ने भूमि दलालों के द्वारा शिवा एवं कमला देवी के नाम पर पहाडी कोरवा एवं अन्य आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ भूमि को बेनामी समव्यवाहार कर फर्जी रजिस्ट्री कराने एवं मृतक भईरा पहाडी कोरवा को प्रताडित कर आत्महत्या करने पर मजबूर करने और आदिवासी व्यक्ति को जिन्दा क्रेशर में डाल कर हत्या करने के सम्बध में सर्व आदिवासी समाज सरगुजा संभाग द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं।



सात सूत्रीय मांगों में ?

01. मृतक भईरा पहाड़ी कोरवा पिता चुटरू कोरवा के परिजन को दो करोड़ रूपये आर्थिक सहायता राशि दिलाया जाए। सहायता राशि डीएमएफ. फण्ड से या विनोद अग्रवाल की सम्पति कुर्की कर प्रदान किया जाए।

02. जुबरों की भूमि को विनोद अग्रवाल द्वारा शिवा के नाम कराई गई फर्जी रजिस्ट्री में संलिप्त सभी दलालों, व्यक्तियों आरोपियो के विरूध एसटीएससी एक्ट की धारा 3 (1) (एफ) 3 (1) (द) 3 (2) (वी ए) जोडा जाए एवं तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

03. विनोद अग्रवाल द्वारा आदिवासी बोदरो पिता धीर साय जाति गोंड को जिन्दा क्रेशर में डाल कर हत्या कर दिया गया है उक्त प्रकरण को रिओपेन कर उक्त हत्या में संलिप्त सभी व्यक्तियो के विरूध हत्या एवं एसटीएससी एक्ट की धारा 3 (1) (एफ) 3 (1) (द) 3 (2) (वी ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपीगणों को तत्कार गिरफ्तार किया जाए।

04. जुबरों की भूमि को विनोद अग्रवाल द्वारा शिवा के नाम कराई गई फर्जी रजिस्ट्री को निरस्त कर भूमि वापस दिलाई जाए।

05. विनोद अग्रवाल एवं प्रविण अग्रवाल द्वारा शिवा एवं कमला के नाम पर पहाडी कोरवा एवं अन्य अदिवासियों की सैकडो एकड़ भूमि को बेनामी फर्जी रजिस्ट्री कराया गया है ग्राम भेस्की की सोमार साय, घासी, चमार साय, गोदरो, भोला, बईगा ग्राम बरियों की कुबेर साय व अन्य पहाडी कोरवा एवं आदिवासियों की भूमि को शिवा एवं कमला के नाम पर विनोद अग्रवाल एवं प्रविण अग्रवाल द्वारा कराई गई सभी बेनामी रजिस्ट्रीयों को निरस्त कर आदिवासियों को भूमि वापस दिलाई जाए।

06. ग्राम भेस्की बरियों, बघिमा, घोरघडी, डिगनगर में संचालित सभी क्रेशर की जांच की जाए एवं अवैध लीज को निरस्त किया जाए, एनजीटी. के विरूद्ध संचालित असवैधानिक क्रेशरों को बन्द किया जाए एनजीटी. के नियमों का पालन कराया जाए।

07. कृष्णा एवं सोमारी की संयुक्त खाते की भूमि को सह खाते दार कुबेर को अगवा कर बंधक बना कर भया दोहन कर धोखा धडी एवं छल कपट कर विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, सुदामा उर्फ बाबुलाल श्रीवास्तव, उदय कुमार शर्मा, कमला देवी राहुल सिंह, यसवंत कुमार द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराने के सम्बध में पुलिस चौकी बरियों को दी गई आवेदन पर एफआईआर. दर्ज किया जाए और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

इस दौरान मौके पर कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, एसडीएम देवेन्द्र कुमार प्रधान, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार कंवर, राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, सामरी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह, बरियों चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह सहित करीब 50 पुलिस बल तैनात थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button