चॉकलेट का लालच देकर नाबालिग से दुष्कर्म, खरसिया पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

खरसिया, 19 जून 2025 — एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर चौकी खरसिया पुलिस ने आज नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी तेंदुलकर सहिस पिता रवि (उम्र 24 वर्ष, निवासी खरसिया) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। शिकायतकर्ता बालिका की मां द्वारा चौकी खरसिया में 17.06.2025 को दर्ज कराई गई लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने तीव्र कदम उठाते हुए अपराध क्रमांक 331/025, धारा 65(2) BNS, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। मां की रिपोर्ट में बताया गया कि 18 अप्रैल की शाम को उनकी बेटी दुकान गई थी और लौटकर रोते हुए घर पहुंची। जब कारण पूछा तो लड़की ने आरोपी ने चॉकलेट देने का लालच देकर पास ही पड़े सुनसान मकान में ले जाकर उसके प्रायवेट पार्ट को गंदे तरीके से स्पर्श किया और घृणित कार्य करने की बात बताई। भय और सामाजिक आशंका के चलते परिवार ने 17 जून को घटना की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। SDOP प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अमित तिवारी ने आरोपी के वार्ड की घेराबंदी कर पता लगाया और उसे हिरासत में लेकर थाने लाया, जहां पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। पुलिस समुपदेशन जारी रखते हुए मामले की आगे की विवेचना में जुटी है।





