छत्तीसगढ़

कोर्ट से फरार हुआ आरोपी, छेड़खानी के नए केस के साथ धरमजयगढ़ पुलिस की सटीक घेराबंदी में गिरफ्तार

पानी पीने के बहाने कोर्ट से भागा था आरोपी, गांव आने पर टीआई धरमजयगढ़ ने स्टाफ के साथ दबिश देकर दबोचा

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ पुलिस ने एसडीएम न्यायालय से फरार हुए आरोपी विशाल विश्वास को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज उसके गांव हाथीगुड़ा से गिरफ्तार कर दोनों मामलों में रिमांड पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 2 जून 2025 को ग्राम हाथीगुड़ा निवासी विशाल विश्वास के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच उपरांत धरमजयगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 170/126/135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया था। लेकिन पेशी के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी को पानी पीने का बहाना बनाया और कोर्ट परिसर से फरार हो गया। घटना के बाद थाना धरमजयगढ़ में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 264, 121(1), 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर टीआई कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई।

इसी बीच 3 जून को एक स्थानीय युवती ने विशाल विश्वास के विरुद्ध पीछा कर परेशान करने, अभद्र टिप्पणियां करने और पिछले कई महीनों से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध एक और अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 74(1)(क), 78 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

टीआई धरमजयगढ़ कमला पुसाम ठाकुर के साथ पुलिस टीम, आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उसे आज सुबह उसके गांव हाथीगुड़ा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दोनों मामलों में विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पश्चात न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button