खरसिया । 22 दिसंबर को नगर के प्रतिष्ठित श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिक दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 500 बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक, ट्रस्टीगण, प्रिंसिपल और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से हुआ। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि डॉ. दिलेश्वर पटेल ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ किया। स्कूल के संस्थापक गिरधर गुप्ता ने भी बच्चों के समग्र विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गायन और अन्य कलात्मक प्रदर्शन शामिल थे। उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। दिव्या जायसवाल को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए मेडल प्रदान किया गया।
इस वार्षिक आयोजन में अभिभावकों और बच्चों की भारी उपस्थिति रही। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी के लिए चाय और नाश्ते का भी प्रबंध किया गया।
उक्त अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल सूरज चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन में गिरधर गुप्ता, मनोज अग्रवाल, सुनील कुबूलपुरिया, विनय अग्रवाल, विकास गुप्ता, सुशील अग्रवाल जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. दिलेश्वर पटेल, डॉ. सूरज पटेल और डॉ. हितेश गवेल शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्कूल प्रबंधन और स्टाफ की मेहनत से यह आयोजन बेहद सफल और यादगार रहा।