राउरकेला में बैंक से नकदी लूट का खुलासा, पुलिस ने 5 लाख की लूट का किया पर्दाफाश

सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
राउरकेला पुलिस ने बैंक से ताक लगाकर नकदी लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक नितेस वाधवानी ने मंगलवार को राउरकेला पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-19 स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) टाउनशिप शाखा से 5 लाख रुपये लूटने की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है।
कैसे हुई लूट की वारदात?
📌 शिकायतकर्ता: सुशील माझी (60), निवासी कुकुड़ा, थाना राजगांगपुर, जिला सुंदरगढ़
📌 घटना की तारीख: 09 जनवरी 2025
📌 समय: दोपहर 11:27 बजे
📌 स्थान: SBI टाउनशिप शाखा, सेक्टर-19, राउरकेला
शिकायतकर्ता सुशील माझी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उन्होंने बैंक से 5 लाख रुपये निकाले और पार्किंग में अपनी गाड़ी के पास पहुंचे। तभी दो अज्ञात बदमाश पल्सर बाइक पर आए और उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए।
बैग में नकदी के अलावा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चेक बुक और बैंक पासबुक भी थी। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने थाने में इसकी सूचना दी।
पुलिस जांच और आरोपियों की पहचान
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय खुफिया सूत्रों की मदद से अपराधियों की पहचान की। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि इस लूटकांड में 4-5 लोगों का गिरोह शामिल था।
➡️ पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।





