रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ सर्वो का समर कैंप ,

नृत्य और संगीत में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, राजस्थानी, लोक संगीत, सितार, गिटार और पेंटिंग में बच्चों ने दिखाया दम
चक्रधरपुर संवादाता दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संघ (सर्वो )की ओर से आयोजित 13 दिवसीय समर कैंप का रविवार को समापन हो गया। 12 मई से 25 मई तक रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित हुए इस कैंप में रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए खेल, कराटे, पेंटिंग, गीत, नृत्य और सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।लगभग 13 दिनों तक आयोजित हुए इस कैंप का रविवार को ऑफिसर्स क्लब ऑडिटोरियम में आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया शामिल हुए।

उन्होंने चक्रधरपुर में आयोजित हुए समर कैंप की प्रशंसा की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम

से रेलवे कर्मचारियों के बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने समर कैंप के दायरे को बढ़ाने का आश्वासन दिया।
इस इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वो की अध्यक्षा निक्की हुरिया, सचिव भारती मीणा, लोपामुद्रा मिश्र , पूजा चौधरी, राम्या शंकर, नीतू शेखर, इति, अदिति, रंजना, प्रीति ओला, पुष्पांजलि, पूनम शर्मा, किरण, प्रशांति, फातिमा, नेहा गुप्ता,पारुल।मीणा, इला सत्पथी, संगीता कुमारी, मीनाक्षी, विजय लक्ष्मी दास, निशा।भारती, रीता सिंह और साक्षी चिरानिया सहित अन्य सदस्याएं शामिल हुई।

समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों ने नृत्य,संगीत और पेंटिंग में अपनी प्रतिभा जाहिर की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा, सीनियर डीई एन समन्वयक राम प्रताप मीणा सहित , एडीआरएम अजित कुमार सहती तमाम वरीय अधिकारी शामिल हुए। इस समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।






