धमतरी में सराफा कारोबारी के घर में घुसे नकाबपोश, एयरगन से गोली चलाकर फरार – व्यापारी और बेटी घायल

रायपुर रोड स्थित बरड़िया आभूषण में वारदात, 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध की चेतावनी
लूट की नीयत से घर में घुसे नकाबपोश, सराफा कारोबारी पर बट से हमला
धमतरी शहर के रायपुर रोड स्थित बरड़िया आभूषण के संचालक भंवरलाल बरड़िया पर मंगलवार रात करीब 8:40 बजे दो नकाबपोशों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। उस समय वे दुकान बंद कर घर के अंदर जा रहे थे। नकाबपोशों ने लूट की नीयत से अंदर घुसकर उन पर हथियार के बट से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे लहूलुहान हो गए।
बेटी ने की बचाने की कोशिश, एयरगन से चलाई गोली
हमले की आवाज सुनकर भंवरलाल की बेटी नैना बरड़िया मौके पर पहुंचीं और एक नकाबपोश को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने एयरगन से उन पर गोली चला दी, जो उनके पैर में लगी। इसके बाद दोनों नकाबपोश वहां से फरार हो गए।
पिता-बेटी घायल, अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल भंवरलाल और नैना को धमतरी के क्रिश्चियन अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
गोली चलने से शहर में मचा हड़कंप, सराफा कारोबारियों में रोष
घटना की खबर फैलते ही शहर में सनसनी फैल गई। सराफा कारोबारी, जैन समाज के लोग और आम नागरिक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। सराफा संघ ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापारी और समाज संयुक्त रूप से उग्र कदम उठाएंगे।
पुलिस ने शुरू की जांच, चारों ओर की गई नाकेबंदी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी ने बताया कि हमले में एयरगन का इस्तेमाल हुआ है और दोनों हमलावरों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरे शहर में नाकेबंदी की गई है और आरोपियों की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है।
पुलिस का दावा – जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार
एसपी सूरज सिंह परिहार ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोनों नकाबपोशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।