
पीएम आवास निर्माण कार्य में लाएं तेजी:- कलेक्टर श्री कटारा
पारदर्शिता के साथ हर समस्या का समयबद्ध समाधान करें सुनिश्चित
बलरामपुर । कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, विभागीय कार्यों की प्रगति, सुशासन तिहार, समाधान शिविर के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
समय-सीमा की बैठक में जिले में जनकल्याण और प्रशासनिक जवाबदेही की दिशा में चल रहे सुशासन तिहार कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कलेक्टर श्री कटारा ने सभी विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार जनता और शासन के बीच पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए जन समस्याओं का निवारण करना साथ ही जन संवाद के माध्यम से शासन की योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है,
इसके लिए सजग रहते हुए आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करे और शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाते हुए हर पात्र व्यक्ति को लाभ दी कलेक्टर श्री कटारा ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी शिकायतों, समस्याओं, तथा मांगों का प्राथमिकता के साथ प्रत्येक आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में बढ़ते तापमान और बदलते मौसम के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों डायरिया, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड आदि की रोकथाम एवं त्वरित नियंत्रण के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही जनजागरूकता अभियान से लोगों को बीमारियों के प्रति सतर्क किया जाए।
उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम गाँवों में सक्रिय रहे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। कलेक्टर ने पीवीटीजी बसाहटों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए सुलभ, समुचित और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीवीटीजी बस्तियों में नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, मलेरिया, कुपोषण, टीकाकरण, व गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी तथा बस्तियों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट की नियमित पहुँच सुनिश्चित करने व गंभीर रोगों की स्थिति में मरीजों को रेफरल सुविधा एवं त्वरित वाहन सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बने आयुष्मान कार्डों की संख्या, लंबित आवेदनों और वितरण की गति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों की शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया जाए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार प्रगति लाते हुए समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर पात्र परिवार को पक्की छत उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति आवास, प्रगतिरत एवं पूर्ण आवास की जानकारी लेते हुए संबंधितों को समन्वय कर आवास निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिले में अवैध रेत खनन की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री कटारा ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निगरानी एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन वाले क्षेत्रों में नियमित निगरानी के साथ औचक निरीक्षण करें। कलेक्टर ने अवैध रेत खनन, परिवहन के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने लोक सेवा केंद्रों, पीजी पोर्टल, जन शिकायत, जनदर्शन प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर एस लाल सहित अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।