
बरमकेला । मोना माडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रीतिका नंद ने कक्षा 12 वीं विज्ञान संकाय में 85.2 % अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक सफलता प्राप्त किया है पिता जयकिशोर नंद जो कि पेशे से शिक्षक और जलगढ़ मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है।
रीतिका नंद ने विद्यालय के शिक्षण और घर में रहकर ही पारिवारिक वातावरण से पढ़ाई की बिना बाहरी ट्यूशन के पढ़ाई कर शानदार उपलब्धि हासिल किया है। कुमारी रीतिका नंद की यह कामयाबी पूरे विद्यालय,परिवार व अंचल के साथ साथ अपने समाज को गौरवान्वित किया है
इस शानदार सफलता के पीछे उनके पूरे परिवार व शिक्षक – शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अनवरत प्रयासरत हैं बच्चों की यह सफलता आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित एवं मार्गदर्शित करेगी उनके इस उपलब्धि पर उनके परिवार,विद्यालय तथा उनके समाज के साथ साथ पूरे क्षेत्रवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।