आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल

बीजापुर जिले के कार्रेगुट्टा जंगलों में पुलिस का ऑपरेशन आज पाँचवें दिन भी जारी है। लगातार चल रही मुठभेड़ के दौरान स्पॉटिंग पार्टी में शामिल डीआरजी का एक जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि गलगम से कार्रेगुट्टा पहाड़ियों की ओर बढ़ रहे जवानों के दल में एक जवान आईईडी विस्फोट की जद में आ गया, जिससे उसके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल जवान का प्राथमिक उपचार गलगम स्थित सीआरपीएफ कैम्प में किया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सेना के हेलीकॉप्टर से बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया।
इधर कार्रेगुट्टा और दुर्गमगुट्टा की पहाड़ियों में जारी मुठभेड़ से कुछ जवानों को वापिस लाया गया है। सेना के हेलीकॉप्टर से इन जवानों को बीजापुर लाया गया, जहां महिला पुलिस कर्मियों को भी हेलीपैड पर उतरते हुए देखा गया।
बताते चलें कि यह मुठभेड़ आज पाँचवें दिन भी जारी है। अब तक जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
वहीं, आईईडी विस्फोट में घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजे जाने की जानकारी मिली है।





