रायगढ़। शुक्रवार की शाम 4:00 बजे से मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती जानकी काटजू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर विकास से संबंधित 41 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों को स्वीकृत किए गए।
सबसे पहले इंदिरा गांधी वृद्धा, पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन से संबंधित पात्र 141 हितग्राहियों के आवेदनों को स्वीकृति दी गई। इसी तरह परिवार सहायता के अंतर्गत 25 हितग्राहियों के आवेदनों को स्वीकृति दी गई। इसके बाद वार्ड 42 अमलीभौना प्राथमिक शाला से बाबा धाम मुख्य मार्ग तक 50 लाख की लागत से डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति दी गई। वार्ड क्रमांक 48 बाई चौक से शालिनी स्कूल तक डामरीकृत बोईरदादर चौक तक सड़क निर्माण 53 लाख 6 हजार की लागत से स्वीकृति दी गई।
इसके बाद बेलादुला स्कूल से पीपल चौक तक डामरीकृत सड़क निर्माण 48 लाख 58 हजार की लागत से स्वीकृति दी गई। क्रेज़ी कास्ट फूड सेंटर से विजयपुर चौक से इंदिरा विहार चौक तक डामरीकृत सड़क निर्माण 86 लाख 94 हजार रुपए लगात की स्वीकृति दी गई। जिओमार्ट के सामने से हाउसिंग बोर्ड बिल्डिंग तक अतरमुड़ा रोड सड़क निर्माण 96 लाख 27 हजार की स्वीकृति दी गई। इसी तरह उर्दना रोड से छठवीं बटालियन ऑफिस तक डामरीकृत सड़क निर्माण 53 लाख 48 हजार की लागत से स्वीकृति दी गई। शहर के 9 विभिन्न डामरीकृत सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए 470 लाख अधोसंरचना मद और विभिन्न वार्डों में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य के कुल 19 काम के लिए 607 लाख की पुष्टि की गई।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मुख्य मार्गो एवं सड़कों की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत शासन को स्वीकृति के लिए पत्र प्रेषित करने की पुष्टि की गई। कार्य की लागत लगभग 40 करोड़ होंगे। इसी तरह केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मंगल भवन और गौशालापारा वेयर हाउस मंगल भवन के लिए प्राप्त दर को स्वीकृत किया गया। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन सुविधा 24 के तहत सार्वजनिक शौचालय का संचालन संबंधी निविदा पर चर्चा करते हुए इसकी स्वीकृति दी गई।
इसके बाद अधोसंरचना मद अंतर्गत 13 कार्यों के लिए 116 लाख रुपए के तैयार कार्यों प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसकी स्वीकृति देते हुए शासन को पत्र प्रेषित करने की बात कही गई। एम आई सी की बैठक में सदस्यों द्वारा एजेडा से संबंधित जिज्ञासा को आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शांत किया और सवालों के जवाब दिए। बैठक में एम आई सी सदस्य, श्री संजय देवांगन, श्री संजय चौहान, श्री राकेश तालुकदार, श्री शेख सलीम निआरिया, श्री विकास ठेठवर, श्री प्रभात साहू, रत्थू जायसवाल, श्रीमती लक्ष्मीन मिरी, श्रीमती अनुपमा शाखा यादव एवं निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।