छत्तीसगढ़

कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 8 करोड़ 25 लाख रुपये के कार्यों का किया भूमिपूजन

Advertisement

ग्रामीण विकास को मिलेगा नया आयाम

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही जनमन योजना : कृषि मंत्री

बलरामपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पस्ता, चिलमा, खटवाबरदर और सरगवां में आज कुल 8 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण एवं महतारी सदन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास संपन्न हुआ।

कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर-रामानुजगंज प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत पस्ता में आयोजित कार्यक्रम में इन कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री श्री नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण अंचलों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे विकास को नई दिशा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और इसके तहत बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत चयनित जनजातियों को घर, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


मंत्री श्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पहली ही बैठक में रुके हुए आवासों को स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही जो पात्र परिवार पहले योजना से वंचित रह गए थे, उनका पुनः सर्वेक्षण कराया जा रहा है, ताकि हर पात्र परिवार के पक्के मकान के सपने को साकार किया जा सके।

इसके साथ ही क्षेत्र की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पस्ता में खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामणि निकुंज ने कहा कि आज जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, वे लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से पूरे किए जाएंगे और इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। साथ ही उन्होंने महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाली महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। योजना से न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है।

गौरतलब है कि भूमिपूजन किए गए कार्यों में ग्राम पंचायत पस्ता में 25 लाख रुपये की लागत से महतारी सदन का निर्माण शामिल है। साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों में महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं।

इनमें खटवाबरदर पीडब्ल्यूडी रोड से गोचरपारा तक 1.80 किलोमीटर सड़क निर्माण, सरगवां में पाढ़ी पस्ता पीएमजीएसवाई दाहीडाड़ रोड से डुगूपारा तक 2.80 किलोमीटर सड़क निर्माण,चिलमा में पीएमजीएसवाई बासीमुड़ा रोड से इमलीपारा तक 1.00 किलोमीटर सड़क निर्माण, पस्ता बासीमुड़ा चिलमा रोड से स्कूलपारा तक 1.03 किलोमीटर सड़क निर्माण,

चिलमा बासीमुड़ा रोड से रस्टोंगरी तक 1.00 किलोमीटर सड़क निर्माण,पस्ता में अम्बिकापुर-पस्ता एनएच से कठरापारा तक 2.23 किलोमीटर सड़क निर्माण, पस्ता बासीमुड़ा पीएमजीएसवाई रोड से गहनाडाड़ तक 1.00 किलोमीटर सड़क निर्माण तथा पतरापाली से धुधरवा तक 1.00 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे तथा क्षेत्रीय विकास को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में पिछड़ा आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामणि निकुंज, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चेरवा, उपाध्यक्ष श्रीमती बबली देवी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता मरकाम, श्रीमती संतरा पैकरा, श्री दीपक गुप्ता, श्री रवींद्र तिवारी, गणमान्य नागरिक, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button