शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गढ़वा झारखंड से गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

गिरफ्तार आरोपी
मनोज कुमार यादव पिता प्रेम नारायण यादव उम्र 20 निवासी परसपानी खुर्द, जिला गढ़वा, ( झारखण्ड )
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता थाना सनावल में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की स्कूल आने-जाने के दौरान नवंबर 2024 से मनोज यादव पिता प्रेम नारायण यादव, निवासी गढ़वा, झारखंड से बातचीत शुरू हुई थी,
कुछ दिन बाद मैं घर से स्कूल जा रही थी तब आरोपी मनोज यादव मुझे जबरदस्ती स्कूल के आगे जंगल की तरफ ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद वह मुझे डरा धमका के बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा,
परिवार वालों के द्वारा हम लोग के संबंध की जानकारी होने के बाद शादी करूंगा बोला था। जो अब शादी करने से मना कर दिया है, मनोज यादव मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और शादी का आश्वासन देकर शादी करने से इनकार कर दिया है।
पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना सनावल में अपराध क्रमांक 23/25 धारा BNS 64(2)(M) पास्को 4, 6 दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 27/4/25 को आरोपी मनोज कुमार यादव पिता प्रेम नारायण यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी परसपानी खुर्द, जिला गढ़वा, उसके निवास स्थल गढ़वा, झारखण्ड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया





