नारायणपुर में बड़ी सफलता: माओवादी संगठन से जुड़ी दो महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद

नारायणपुर। जिले में चलाए जा रहे सघन नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुतुल एलओएस (लोकल ऑपरेटिंग स्क्वॉड) में सक्रिय दो महिला नक्सलियों पारो हपका और सुनीता उर्फ संगीता मण्डावी को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दोनों महिला नक्सली माड़ डिवीजन की सक्रिय सदस्य थीं और लंबे समय से जनताना सरकार के संगठन विस्तार, नक्सल विचारधारा के प्रचार, युवाओं की भर्ती, तथा पुलिस पार्टी पर हमले और षड्यंत्रों में शामिल थीं।
गिरफ्तारी की कार्यवाही ऐसे हुई:
4 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IPS) अक्षय कुमार के नेतृत्व में डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने थाना कोहकामेटा क्षेत्र में अभियान चलाया।
6 जुलाई को दोपहर लगभग 3 बजे कोड़तामरका-धुरबेड़ा के जंगलों में टीम को दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं जो पुलिस को देखकर भागने लगीं। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने के बाद पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान:
- पारो हपका (25 वर्ष), निवासी घोटूम (घोटपाल), थाना भैरमगढ़
- सुनीता उर्फ संगीता मण्डावी (20 वर्ष), निवासी मंडोड़ा, थाना कोहकामेटा
के रूप में बताई।
दोनों ने सतीश (एसजेडसीएम), दीपक (डीव्हीसी), सुखलाल जुर्री (डीव्हीसीएम), विमला, रनीता, पण्डी उर्फ दिनेश, वैश, सीमा, लिंगे उर्फ अंजू, मासे जैसे कुख्यात नक्सलियों के साथ काम करने की बात स्वीकार की।
मुठभेड़ के बाद छिपीं जंगलों में
पूछताछ में पता चला कि 25 जून को आदिंगपार-धुरबेड़ा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें इनके दो साथी सीमा और लिंगे उर्फ अंजू मारे गए थे। उसी के बाद ये दोनों टीम से बिछड़कर कोड़तामरका के जंगलों में छिपी हुई थीं।
हथियार और विस्फोटक बरामद:
- पारो हपका से:
- 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक – 01 नग
- बीजीएल बम – 02 नग
- सुनीता मण्डावी से:
- टिफिन बम – 01 नग
- डेटोनेटर – 01 नग
- पेंसिल सेल – 24 नग
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
इस कार्रवाई पर थाना कोहकामेटा में अपराध क्रमांक 16/2025 (धारा 25 आर्म्स एक्ट व 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
7 जुलाई को विधिवत गिरफ्तारी के बाद 8 जुलाई 2025 को दोनों महिला नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल स्थानीय थाने या सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें। नक्सलवाद के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।





