
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत धौरपुर मार्ग चंगोरी गागर नदी में अनियंत्रित होकर बाइक 20 फीट नीचे गागर नदी में गिरी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए बरियों अस्पताल लाया प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम बादा के लंबीडाड़ निवासी 19 वर्षीय अरुण पिता कुलरु बाइक पर सवार होकर बरियों आया हुआ था। अपना काम निपटाने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था। अनियंत्रित होकर बाइक 20 फीट नीचे गागर नदी में गिरी।
वाहन चालकों ने बरियों चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर को सूचना दी। सूचना उपरांत मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल युवक अरुण को उपचार के लिए तत्काल बरियों अस्पताल लाया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया।