
थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
दहेज़ की मांग कों लेकर मृतिका कों प्रताड़ित करने पर मृतिका द्वारा फांसी लगाकर की गई थीं आत्महत्या
गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक अक्षय कुमार पासी साकिन जिला अस्पताल के पीछे भट्टापारा थाना मणिपुर द्वारा दिनांक 19/03/25 कों थाना मणिपुर आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि सूचक की शादी दिनांक 02/12/24 को मृतिका रोशनी पासी उम्र 19 वर्ष साकिन गढ़वा झारखण्ड से रिति रिवाज से हुआ था
सूचक मृतिका के मायके गढ़वा से होली का त्यौहार मनाकर दिनांक 19/03/25 को अपने घर अम्बिकापुर पहुंचने के बाद सूचक काम में जाने के लिए निकला थोड़ी देर बाद वापस घर आकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था
खटखटाने के बाद भी दरवाजा नही खोलने पर दरवाजा को उठाकर खोल कर अंदर जा कर देखा तो सूचक की पत्नी रोशनी पासी अपने दुपटटा से छत के लोहे के पाईप में फांसी लगा ली थी सूचक मृतिका कों बचाने के लिए फांसी का फंदा खोल कर निचे उतार कर हास्पिटल ले गया जहा डाक्टर द्वारा मृतिका कों मृत घोषित कर दिया गया, सूचक के सूचना पर मामले मे थाना मणीपुर मे मर्ग क्रमांक 10/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर नवविवाहिता मृतिका रोशनी पासी पति अक्षय कुमार पासी साकिन भट्ठापारा थाना मणीपुर की मर्ग जांच दौरान मृतिका के वारिसान का कथन दर्ज किया गया व शव का पंचनामा नायब तहसीलदार से कराया जाकर शव का पीएम कराया गया जाकर पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो मृतिका की मृत्यु फांसी लाकर दम घुटने से होना पाया गया।
मर्ग जांच दौरान नवविवाहिता मृतिका रोशनी पासी के परिजन एवं वारिसानो के कथन मे बताये कि नवविवाहित मृतिका रोशनी पासी की शादी अक्षय कुमार पासी के साथ 02/12/24 को सामाजिक रिति रिवाज से हुई थी अक्षय कुमार पासी के द्वारा मृतिका रोशनी पासी को दहेज कम लाने एवं चार पहिया वाहन खरीदने के लिए 3,00,000/- रूपये की मांग कर प्रताडित किया जा रहा था।
मृतिका रोशनी पासी अपने पति के दहेज एवं चार पहिया वाहन के लिए पैसे की मांग बार बार करने से प्रताड़ित होकर तंग आकर घटना दिनांक समय को फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया है। संपूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी अक्षय कुमार पासी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 106/25 घारा 80 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेकर मामले के आरोपी अक्षय कुमार का पता तलाश के दौरान आरोपी कों पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम अक्षय कुमार पासी पिता उमेश पासी उम्र 26 वर्ष साकिन जिला अस्पताल के पीछे भट्ठापारा थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
सकपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, सहायक उप निरीक्षक धीरज गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अनिल सिंह, कुश सोनी, अतुल शर्मा, इम्तियाज अली सक्रिय रहे।