सरगुजा: महिला तस्कर के पास से 239 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद, ऑल्टो कार भी जप्त

सरगुजा। सरगुजा पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में थाना दरिमा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपिया के कब्जे से 239 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन और एक ऑल्टो कार बरामद की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम ससकालो में एक महिला अपने घर के पास ऑल्टो कार की डिक्की में रखे झोले से नशीले इंजेक्शन बेच रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी।
वहां आरती सोनी नामक महिला इंजेक्शन बेचते मिली। पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। कार की तलाशी लेने पर 239 नग buprenorphine injection (478 ml) बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब ₹2,28,000 आंकी गई है।
इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त ऑल्टो के टेन कार (CG/15/EC/4978) जिसकी कीमत लगभग ₹6 लाख बताई जा रही है, उसे भी जप्त किया गया है।
पूछताछ में आरोपिया ने स्वीकार किया कि वह इन प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों को स्थानीय स्तर पर लाकर नशेड़ियों को बेचती थी।
मामले में थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 50/25 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टीम की सक्रियता
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।





