
मिनी माइंड्स प्री स्कूल के बच्चों को शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर किया स्वागत
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर के केनाल रोड स्थित मिनी माइंड्स प्री स्कूल का सत्र 2025-26 प्रारंभ किया गया । स्कूल की शिक्षिका हेमलता गिरी ने सभी बच्चों को बारी-बारी से तिलक लगाकर अपने-अपने कक्षा में प्रवेश करायी । सभी बच्चे पहली बार स्कूल आकर काफी खुश दिखाई के रहे थे ।
मिनी माइंड प्री स्कूल के निदेशक हिमांशु प्रधान ने कहा कि अब्दुल कलाम अक्सर कहा करते थे शिक्षा ही वह शक्ति है जो हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता करती है।
इस अवसर पर आज मुख्यरूप से गीता मुण्डा मेम ,मंजू महतो मेंम, हेमलता गिरी , सारांश कुमार यादव, इशानी प्रधान, कैरा महतो, श्रेया प्रधान,रोनिथ सामड ,नमन महतो,रियांश महतो, जस्टिन अइंद ,आरज्ञा कुमारी साव, प्रदीप कुमार महतो,रानी महतो आदि मौजूद थे ।