हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, आरोपी पति चंद घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
चरित्र शंका की बात कों लेकर लड़ाई झगड़ा करते हुए आरोपी द्वारा अपनी पत्नी कों डंडा से शरीर मे कई जगह गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा किया गया बरामद
गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम की लगातार सख्त कार्यवाही जारी
सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं सूचक जंगल साय तिग्गा साकिन अमगाँव ढोढ़ाडीह थाना कमलेश्वरपुर का दिनांक 17/03/25 को थाना कमलेश्वरपुर आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि सूचक दिनांक 17/03/25 को सुबह 10.00 बजे के करीब घर से खाना पीना खाकर बैल चराने के लिये जंगल की ओर चला गया था और दोपहर तीन बजे के करीब बैल चराकर घर वापस आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था,
और सूचक की पत्नी लालो बाई घर के परछी में गिरी पड़ी थी, हिलडुल नहीं रही थी, सूचक आवाज देते हुए अपनी पत्नी कों हिला कर देखा तो शरीर अचेत पड़ा हुआ था जो सूचक की पत्नी लालो बाई फौत कर गई थीं, सूचक की रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर मे मर्ग क्रमांक 15/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच मे लिया गया।
दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले मे परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया जो अपने कथन मे बताये कि जंगल साय अपनी पत्नी मृतिका लालो बाई के साथ पूर्व में भी लडाई झगडा मारमीट करता था,
कि दिनांक 17/03/25 को भी चरित्र शंका करते हुए अपने पत्नी के साथ लड़ाई झगडा कर मारपीट किया है, मारने से मृतिका लालो बाई के माथे, पीठ, जांघ, पैर में डण्डा से मारने का काला चोट का निशान दिख रहा है,
वारिशान एवं गवाहों के कथन अनुसार मर्ग प्रकरण के सूचक मृतिका के पति जंगल साय तिग्गा को तलब कर कडाई से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दिनांक 17/03/25 के सुबह 03.00 बजे करीब अपनी पत्नी से चरित्र शंका करते की बात कों लेकर लड़ाई झगडा करते हुए पास में रखे डण्डे से अपने पत्नी के सिर, पेट, पीठ, जांघ, मांथा एवं अन्य जगहों मे मार पीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कारित कर देना बताया हैं, और आरोपी जंगल साय तिग्गा द्वारा साक्ष्य छुपाने के उददेश्य से थाना कमलेश्वरपुर में झूठा मर्ग इन्टीमेशन दर्ज कराना भी स्वीकार किया गया हैं,
मृतिका लालो बाई का ड्यूटी डॉक्टर द्वारा पीएम कराये जाने पर डॉक्टर साहब द्वारा पीएम रिपोर्ट में शरीर में डण्डा से मारने के कारण कई जगह चोट पड़ने से मृतिका की मृत्यु होना लेख किया गया है।
जो घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, परिजनों , गवाहों का कथन एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जंगल साय तिग्गा आत्मज स्व. झक्कड़ साय उम्र 53 वर्ष साकिन अमगाँव ढोढ़ाडीह थाना कमलेश्वरपुर के विरुद्ध सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कमलेश्वरपुर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21/25 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कमलेश्वरपुर से सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, आरक्षक अर्जुन पैकरा, परवेज फ़िरदौशी, धनेश्वर पैकरा, सूरज राठिया सक्रिय रहे।