छत्तीसगढ़
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को अपशब्द कहने वाले जनपद अध्यक्ष पति मनिजर पैकरा को पुलिस हिरासत में लिया

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
सूरजपुर । सुरजपुर जिले के भैयाथान जनपद पंचायत की अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा के पति मनीजर पैकरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 11मार्च को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,
जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था,
वीडियो के सामने आने के बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत के आधार पर भटगांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मनीजर पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।