
जांजगीर: चांपा-बिलासपुर रेलखंड के नहरिया बाबा मंदिर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शुभम राठौड़ (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कोरबा जिले के कटघोरा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में संविदा इंजीनियर के रूप में कार्यरत था।
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांजगीर थाना प्रभारी एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने भारी कर्ज में डूबे होने का जिक्र किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट की लिखावट की पुष्टि के लिए इसे विशेषज्ञों के पास भेज दिया है।
मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक पर कितना कर्ज था और किन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया।