
अम्बिकापुर 17 मार्च 2025 । बीते रविवार को शहर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष विक्की सम्मददार और प्रदेश महासचिव तपन सिकदार के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम एवं मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखते ही बना।कार्यक्रम में अभय खराती, अभय लकड़ा, मिला मंडल, अरुण, अभिषेक, अजीत बेक, विपिन, आयुष, अभिजीत, मयंक, भीमा, सत्तू, दिलीप, अशोक, संतु, लरूप, मदन, राम जनम, राहुल दास, मिथुन, शुभम, गबरू, चुटिया, अर्जुन, दीपक, राज, सोनू, प्रकाश, लब मंडल, अनिल, छोटू, मनोज, विनोद, काजल, रुचि, आनंदी, नमिता, राधिका, ललित, प्रभा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।