
खरसिया। नेशनल हाईवे-49 पर रक्शापाली के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान GST अधिकारी के रूप में हुई है, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस के जरिए रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब कार सवार सभी लोग रायगढ़ से खरसिया किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।