
बीजापुर: थाना मालेवाही क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। 195वीं बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने रोड डिमानिंग और एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की, जिसमें एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया गया।
📌 ऐसे मिली आईईडी की जानकारी
सुरक्षा बलों की टीम 16 मार्च 2025 को सुबह सातधार से मालेवाही के लिए रवाना हुई थी। जब टीम ग्राम मालेवाही से करीब 2 किमी पहले पहाड़ी क्षेत्र में पहुंची, तो वहां नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी मिला।
📌 BDS टीम ने किया सुरक्षित निष्क्रिय
बम निरोधक दस्ता (BDS) ने सतर्कता बरतते हुए डिमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक को डिटेक्ट किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
📌 पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।