
मामला थाना सन्ना क्षेत्र का
आरोपी पर IPC की धारा 294, 506, 323, 302 व SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज
आरोपी उमेश कुमार यादव (20 वर्ष) ग्राम मैना, थाना सन्ना, जिला जशपुर का निवासी
जशपुर पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी उमेश कुमार यादव, जो घटना के बाद से फरार था, को पुलिस ने गुजरात के बलसाड जिले के डोंगरी गांव से गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:
दिनांक 27 अगस्त 2023 को थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम तूतीटोली मैना निवासी लाल राम कोरवा (45 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अगस्त 2023 की शाम लगभग 6 बजे जब वह अपनी बहन के घर जा रहा था, तो रास्ते में कुछ महिलाएं उसे देखकर हल्ला मचाने लगीं। इसी दौरान गांव के उमेश यादव, टूपो यादव और संत कुमार यादव हाथ में लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और गाली-गलौच व मारपीट करने लगे।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 294, 506, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया और घायल को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सन्ना में भर्ती कराया। लेकिन अगले ही दिन, 28 अगस्त 2023, को उपचार के दौरान लाल राम कोरवा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण मारपीट से आई चोटें पाई गईं, जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 जोड़ते हुए मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने 29 अगस्त 2023 को आरोपियों टूपो यादव (42) और संत कुमार यादव (38) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और हत्या में प्रयुक्त लाठियां भी जब्त कर लीं। लेकिन तीसरा आरोपी उमेश कुमार यादव फरार हो गया था।
गुजरात से ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस लगातार उमेश यादव की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उमेश गुजरात के बलसाड जिले के डोंगरी गांव में मुंबई ढाबा में काम कर रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश और एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सन्ना बृजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गुजरात रवाना की गई।
पुलिस ने डोंगरी गांव, थाना डोंगरी, जिला बलसाड (गुजरात) से आरोपी उमेश यादव को हिरासत में लिया और 8 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस की टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सन्ना उपनिरीक्षक बृजेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे और आरक्षक अभय चौबे की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है और आने वाले दिनों में और भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।