
जशपुर । जशपुर पुलिस और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय #ClickSafe साइबर जागरूकता अभियान का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं और ग्रामीणों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और साइबर खतरों से बचाव के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ 23 जून को कलेक्टोरेट परिसर के मंत्रणा हॉल में हुआ था, जिसमें कुल 120 वालेंटियर और मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया। समापन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने सभी वालेंटियर को “साइबर योद्धा” की संज्ञा देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
तीन चरणों में चला जागरूकता अभियान
प्रथम दिवस: पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
द्वितीय दिवस: पुलिस कर्मियों और वालेंटियरों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया गया।
तृतीय दिवस: सभी प्रशिक्षित प्रतिभागी फील्ड में जाकर ग्रामीणों के बीच साइबर जागरूकता अभियान में शामिल हुए।
इस अभियान के दौरान कॉलेज की छात्रा सुश्री तेजल भगत द्वारा गांव के 25 बच्चों का समूह बनाकर उन्हें डिजिटल सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।
बाम्हनपुरा और बस्ता गांव में हुआ जागरूकता अभियान
वालेंटियरों ने बाम्हनपुरा के आश्रित ग्राम बस्ता में जाकर ग्रामीणों को पासवर्ड प्रबंधन, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों पर सरल भाषा में समझाया। इस दौरान ग्राम सरपंच, शिक्षकगण, NSS अधिकारीगण और रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एसएसपी ने की अपील – “जागरूकता ही सुरक्षा है”
समापन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा,
> “यह कार्यक्रम समाज के भविष्य—हमारे बच्चों—को साइबर खतरे से सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह केवल शुरुआत है, हमें निरंतर ऐसे प्रयास करते रहना होगा। आप सभी वालेंटियर समाज के सच्चे योद्धा हैं, जो जागरूकता की अलख जगा रहे हैं।”
उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वे प्राप्त ज्ञान को अपने समुदाय और परिवारों के बीच साझा करें, जिससे सामूहिक प्रयास से सुरक्षित डिजिटल समाज की स्थापना हो सके।
उपस्थित विशिष्टजन
इस अवसर पर वाईएलएसी की मास्टर ट्रेनर सुश्री सुभ्रा झा, मास्टर ट्रेनर श्री दीपांशु, यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री तेजराम सारथी, शिक्षकगण श्री महेन्द्र राम व श्री अनिल कुमार गुप्ता, एवं पुलिस अधिकारी अमरजीत खूंटे सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
