छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने रक्षित केंद्र मे आयोजित जनरल परेड की ली सलामी

बेहतर टर्नआऊट वाले अधिकारियो कर्मचारियों कों पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ईनाम देकर किया किया प्रोत्साहित

वाहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनो की बारीकी से जांच कर वाहनों के बेहतर रखरखाव एवं साफ सफाई हेतु दिए गए दिशा निर्देश

यातायात शाखा मे पदस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों कों आगामी गर्मी के मौसम कों देखते हुए ठंडा वाटर बोतल, धुप का चश्मा एवं नाइट रिफ्लेक्टर जैकेट देकर सुचारु यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया गया निर्देशित

परेड के माध्यम से पुलिस बल कों अनुशासित रखकर विभागीय अधिकारियो/कर्मचारियों के कार्यछमता मे की जा रही वृद्धि

रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में आज दिनांक 04/04/25 को आयोजित जनरल परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा ली गई, परेड के निरीक्षण दौरान पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण कर बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया, पुलिस डॉग के खानपान पर विशेष ध्यान देने एवं नियमित अभ्यास कराने के निर्देश डॉग हैंडलर को दिए गए, साथ ही पुलिस डॉग से परेड एवं अन्य अभ्यास कराकर देखा गया,परेड के मधुर धुन के लिए सुसज्जित पुलिस बैंड के सम्बन्ध मे तैनात अधिकारियो कर्मचारियों से आवश्यक संसाधन की जानकारी ली गई।


जनरल परेड मे अधिकारियो/कर्मचारियों कों टोली वार कूच कराकर ड्रिल कराया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वाहन शाखा का निरीक्षण करते हुए सभी शासकीय वाहनों की बारीकी से जांच की गई, वाहनो के खामियों को तत्काल दुरूस्त कराने एवं वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए साथ ही सभी शासकीय वाहनों के ड्राइवर डायरी कों अधतन रखने के दिशा निर्देश भी दिए गये,

ड्रिल के पश्चात सम्पूर्ण परेड की सलामी ली गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर यातायात शाखा मे पदस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों कों ठंडा वाटर बोतल, धुप का चश्मा एवं नाइट रिफ्लेक्टर जैकेट देकर सुचारु यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया, यातायात व्यवस्था हेतु प्राप्त 60 नये स्टापर कों आवश्यक जगह पर लगाने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा दिए गये, इस दौरान स्वास्थ्य लाभ ले रहे अधिकारियो/कर्मचारियों से उनकी सुध लेकर उचित ईलाज कराये जाने के दिशा निर्देश दिए गये।जनरल परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह (भा.पु.से.), थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, ट्रैफिक शाखा प्रभारी उप निरीक्षक विजय केवर्त, सहित समस्त थाना/चौकी एवं कार्यालय से कुल 195 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button