छत्तीसगढ़

कुसमी नगर में 10 वर्षीय बालिका का कुए में शव मिलने से घर में पसरा मातम,

खेल-खेल ने गई बच्ची की जान, पुलिस जाँच में जुटी

कुसमी। रामनवमी के अवसर पर जहाँ एक तरह सभी वर्ग खुशियों में डूबे हुवें हैं तो वहीं दूसरी तरह कुसमी के वार्ड क्रमांक 10 में एक घर पर मातम पसर गया.

आपको बता दें की बलरामपुर जिला के नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 में 10 वर्षीय बालिका का घर से करीब 100 मीटर दूर एक व्यक्ति के घर पर स्थित कुआँ में शव मिलने से हड़कंप मच गया. बालिका को कुसमी एसआई डाकेश्वर सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों सहित वार्डवासियों की उपस्थिति पर कुआँ में रस्सी के सहारे एक व्यक्ति ने उतरकर बाहर निकाला. बालिका नविन प्राथमिक शाला बाजार पारा में कक्षा तीसरी में अध्यरत थी।

जानकारी के अनुसार बालिका का नाम सुप्रिया हैं. जिसके पिता हिरा लाल कश्यप हैं. जो की कुसमी के बाजार पारा वार्ड क्रमांक 10 में निवासरत हैं. तथा तहसील कार्यालय में स्टाम्प वेंडर सहयोगी के रूप में काम करते हैं. जिनकी 10 वर्षीय पुत्री सुप्रिया दोपहर से ही घर में दिखाई नहीं दें रही थी. जिसे घर वाले सोचने लगे की नजदीक में ऊपर कुसमी स्थित चिरपाइन के पास हर वर्ष लगने वाले रामनवमी मेला घूमने गई होगी. शाम तक नहीं दिखाई देने पर बालिका के खोजबीन में घर वाले जुट गए.

रामनवमी के दिन आज रविवार देर रात करीब 9 बजे बालिका घर से करीब 100 मीटर दूर बिन्दे नामक व्यक्ति के घर में स्थित कुआँ में डूबी हुई दिखाई पड़ी तो अफरा – तफरी का माहौल निर्मित हो गया. इसकी सुचना कुसमी पुलिस को दी गई. जहाँ कुसमी थाना में पदस्थ एसआई डाकेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त बालिका को स्थानीय लोगो की मदद से एक व्यक्ति को रस्सी के सहारे कुंआ में उतरवाकर बालिका को सावधानी पूर्वक बाहर निकलवाया. उक्त बालिका की कई घंटो से कुआँ के एकत्र पानी में डूबे रहने के कारण घुटन से मौत होना प्रथम दृष्टिया में प्रतीत हुवा हैं।

वहीं इस पुरे मामले में पुलिस ने बताया की करीब 2 बजे के आस-पास जिस घर में कुआँ स्थित हैं वहाँ कुए में किसी चीज के गिरने की आवाज सुनकर उपस्थित घर के सदस्य ने कुए में जाकर झाककर देखा तो उसे कुछ दिखाई नहीं देने पर वह वापिस चल गया. बताया जा रहा हैं बालिका लुका – छिपी का खेल अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी वह कुए में गीर गई इसलिए तरह का अंदेशा लगाया गया हैं.

देर शाम तक बालिका को खोजते-खोजते परिजन पहुंचकर उक्त घर वाले से बालिका के बारे में घर नहीं आने की बात बताते हुवें पूछा तो उक्त घर वालों ने बताया की कुछ आवाज कुए में गिरने का आया था. देखने पर कुछ दिखाई तो नहीं दिया था. इस बात को सुन बालिका के परिजन घबरा गए और कुए को अच्छी तरह से चेक किया तो बालिका कुए के अंदर डूबी मिली. जिसके बाद शव बरामद कर मर्ग कायमी की कार्यवाही की गई. तथा आगे की जाँच कार्यवाही कुसमी पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button