तांबराम एक्सप्रेस से एक नावालिग समेत 5 लोगों को आंध्र प्रदेश ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

किया जीआरपी के हवाले
बरामद किए सभी को चाईल्ड लाईन भेजा गया
चक्रधरपुर जसीडीह तांबराम एक्सप्रेस(12376) से एक नवालिग समेत 5 लोगों को आंध्र प्रदेश ले जा रहे एक आरोपी को आरपीएफ के सीआईबी टीम ने पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया। आरपीएफ ने नावालिग समेत पकड़े गए सभी को चाईबासा चाईल्ड लाईन भेज दिया हैं वहीं आरोपी उदाथा सुकेश (27 वर्ष) पिता- उदाथा दयाकार , गांव एरुरुनिलौर , थाना चिलाकुर जिला निलौर आंद्र प्रदेश को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है।
बताया जाता है िे कर्रा सोसायटी फोर रुरल एक्शन के चांदमुनी कांडूलाना के पहल से चाईल्ड लाईन और मानवाधिकार संस्था एवं आरपीएफ सीआईबी, जीआरपी के संयुक्त तात्वाधान में आरोपी सुकेश नावालिग और अन्य पांच सदस्यों से ेरेलवे स्टेशन से पुछताछ किया।
बताया जाता है कि आरोपी नुआमुंडी अंचल के नावालिग समेत पांचों को आंध्र प्रदेश के थिकराबारम जिला चिलापुर आंद्र प्रदेश स्थित फैशन बिल्डिंग मटेरियल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में काम कराने के लिए ले जा रहा था। जीआरपी के थाना प्रभारी सुहैल खान ने कहा कि आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है कल कोर्ट में पेशी किया जाएगा।





