
मतदाता उत्साहपूर्वक कर रहे मतदान, प्रशासन सतर्क
अंबिकापुर, 23 फरवरी 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत लुण्ड्रा और बतौली ब्लॉक में तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी है। मतदाता मतदान केंद्रों पर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
प्रशासनिक निरीक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था
मतदान की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर विलास भोसकर और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने लुण्ड्रा और बतौली के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला बैगापारा, बेलकोटा, कुनकुरी कला, हाई स्कूल सेदम, मिडिल स्कूल झकरी पारा और बरगीडीह मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, रिजर्व दल और वाहन प्रबंधन की जानकारी ली।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मतदान प्रतिशत
सुबह 11 बजे तक मतदान की स्थिति इस प्रकार रही:
लुण्ड्रा ब्लॉक – 25.16%
बतौली ब्लॉक – 36%
मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।