सरगुजा पंचायत चुनाव: लुंड्रा-बतौली में अंतिम चरण का मतदान आज, प्रत्याशी के साथ मारपीट व लूटपाट

देर रात जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह पर हमला, मोबाइल व पैसे लूटे
सरगुजा जिले के लुंड्रा और बतौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज संपन्न हो रहा है। मतदान से ठीक पहले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह के साथ मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट की घटना सामने आई है।
पीड़ित प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनका मोबाइल और नकदी लूट ली, साथ ही उनकी चारपहिया वाहन के टायरों की हवा निकाल दी। इस मामले को लेकर लुंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह के पुत्र हैं शैलेश कुमार सिंह
हमले के पीछे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के दूसरे प्रत्याशी देवनारायण यादव, उनके पुत्र पुखराज यादव और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इन लोगों ने देर रात उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में इस तरह की घटना सामने आने से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।