छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में एसईसीएल कर्मी की सपत्नीक हुई मृत्यु

Advertisement

कोरबा। कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनपुर के पास एक सड़क हादसे में एसईसीएल कर्मी की सपत्नीक मृत्यु हो गई। बताया जा रहा हैं की दोनों किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।

पुलिस ने अंदेशा जताते हुए बताया हैं की कार चालक को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई होंगी। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सूर्य नारायण चतुर्वेदी और उनकी पत्नी रामकली के रूप में की गए हैं। मृतक सूर्य नारायण चतुर्वेदी सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की दीपका मेगा परियोजना क्षेत्र में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे और दो माह में रिटायर होने वाले थे। वे दोनों दीपका प्रगति नगर बी टाईप 277 एसईसीएल कॉलोनी में रहते थे। दंपति पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृह ग्राम मध्यप्रदेश के रीवा गए थे।

उक्त घटित हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहा चिकित्सको ने परीक्षण उपरांत रामकली को मृत घोषित कर दिया। सूर्य नारायण चतुर्वेदी को गंभीर हालत में कोरबा के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उनके तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं। परिजन दोनों के शव को अंतिम संस्कार के लिए रीवा ले गए हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button