भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल, कोइडा से राउरकेला रेफर

बनई बनखांड के बरसुआं रेंज अंतर्गत डेंगुला सेक्शन के बंदल गांव में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी भरत नायक अपनी पत्नी के साथ जंगल में मशरूम चुनने गया था। इस दौरान जंगल में अचानक उनका सामना दो जंगली भालुओं से हो गया। भालुओं में से एक ने भरत पर हमला कर दिया। भरत की पत्नी जो कुछ दूरी पर थी, शोर मचाते हुए मदद के लिए पुकारने लगी, जिससे भालू वहां से भाग निकले।
हमले में भरत बुरी तरह लहूलुहान हो गया। पत्नी ने किसी तरह उसे घर पहुंचाया और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल भरत को कोइडा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राउरकेला के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है।
वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भालू की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही है।