छत्तीसगढ़

मधुसूदन स्कूल एवं मधुसूदन पब्लिक स्कूल में एचिवर्स मीट का आयोजन,

Advertisement
Advertisement
Advertisement

दशवीं ओर बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स एवं जेईई नीट के सफल विधार्थियों के सम्मान में किया गया आयोजन

चक्रधरपुर। मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय एवं मधुसूदन पब्लिक स्कूल,आसनतलिया, चक्रधरपुर में सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स एवं जेईई तथा नीट(NEET) में सफल अभ्यर्थियों के सम्मान में ‘एचिवर्स मीट’का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री पारस राणा एसडीपीओ(आईपीएस), पोड़ाहाट एवं विद्यालय के चेयरमैन श्री श्याम सुंदर महतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री बी. के. हिंदवार ने  स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को इन्हीं के द्वारा गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। एमपीएस के  प्राचार्य श्री के. नागराजू एवं एमएसएम के प्राचार्य श्री प्रशांत कुमार तिवारी के द्वारा सत्र 2023- 24 के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की उपलब्धि को प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि के द्वारा दसवीं बोर्ड के जिला टॉपर राज महतो एवं बारहवीं बोर्ड के स्कूल टॉपर दीपिका रानी नाग तथा नीट एवं जेईई में सफल संयुक्ता प्रमाणिक एवं रोहित महतो को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री श्याम सुंदर महतो के द्वारा दसवीं बोर्ड के स्कूल टॉपर राज महतो को नगद दस हजार रूपए मधुसूदन महतो पुरस्कार,

बारहवीं के स्कूल टॉपर दीपिका रानी नाग को सरस्वती देवी पुरस्कार में नगद दस हजार रूपए एवं मंदोदरी पुरस्कार में नगद पांच हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने टॉपर्स से अपने छात्र-जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास करते रहने से लक्ष्य की प्राप्ति होती ही है।

विद्यालय के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स को प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री के. एल नारायण ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button