छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत छह गुमशुदा बच्चों को सकुशल खोज निकाला, लौटाई परिजनों की मुस्कान

Advertisement

आरा, जशपुर और सन्ना क्षेत्र से लापता हुए बच्चों को किया दस्तयाब

दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अब तक ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 156 बच्चों को ढूंढ चुकी है जशपुर पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के कुशल नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में जशपुर पुलिस ने एक बार फिर शानदार कार्य करते हुए “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत छह गुमशुदा बच्चों को सकुशल ढूंढकर उनके परिवारों को सौंपा है। इनमें पांच बालिकाएं और एक बालक शामिल हैं।

मामला 1: चौकी आरा क्षेत्र से चार नाबालिग बालिकाएं लापता

दिनांक 24.05.25 को आरा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 13 वर्षीय बेटी तीन सहेलियों के साथ घर से निकली थी, पर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों के प्रयास असफल रहे और मोबाइल भी बंद था। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर, एसडीओपी श्री चंद्र शेखर परमा के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मुखबिरों और टेक्निकल टीम की मदद से कुछ ही घंटों में चारों बालिकाएं सुरक्षित बरामद कर ली गईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घूमने निकली थीं। सभी को काउंसलिंग के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

मामला 2: थाना जशपुर क्षेत्र से 16 वर्षीय बालिका लापता

एक प्रार्थी ने 12.03.25 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी बिना बताए घर से चली गई। पुलिस जांच में पता चला कि वह रायगढ़ में अजय यादव (22 वर्ष) के साथ रह रही थी। आरोपी ने प्रेम और विवाह का झांसा देकर नाबालिग को भगाया और शारीरिक शोषण किया। आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 64(2)M तथा POCSO एक्ट की धाराओं के तहत जेल भेजा गया।

मामला 3: थाना सन्ना क्षेत्र से 10 वर्षीय बालक का अपहरण

19.05.25 को एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा रिश्तेदार सुनील राम नगेसिया (28 वर्ष) के साथ गया था लेकिन वह मायके नहीं पहुंचा। 21.05.25 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बालक को सकुशल बरामद किया। आरोपी को बीएनएस की धारा 137(2) के तहत जेल भेजा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का वक्तव्य

श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, “महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जशपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने का कार्य निरंतर करती रहेगी।”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button